बाइकों की आमने सामने से जोर दार भिड़ंत ll । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बाइकों की आमने सामने से जोर दार भिड़ंत ll ।

 ( मिडिया हाउस )......

यूपी के जनपद कासगंज के गंजडुडवारा कस्बा के एटा रोड स्थित नहर के पुल के निकट दो बाइकों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में चार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां से चिकित्सक ने दो घायलों को गंभीर हालत में उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है



बुधवार की दोपहर बाद कस्बा के एटा रोड निवासी नैनी पुत्र अमर सिंह, सरवन पुत्र हुकुम सिंह, सोनू ग्राम पाड़म जिला फिरोजाबाद से बाइक से गंजडुंडवारा आ रहे थे। नहर के पुल के निकट सामने से आ रही बाइक की भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर राजबहादुर पुत्र लक्ष्मन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर थाना अमांपुर थे। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चारो लोग गिर गए और घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी गंजडुंडवारा पहुंचाया। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने  घायल नैनी, सरवन को बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।



क्राइम व्यूरो रिपोर्ट -संजय सिंह कासगंज......

Post Top Ad