लायंस क्लब कासगंज द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का कार्यक्रम गांधी मूर्ति राधे मशीनरी स्टोर पर लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ लायंस क्लब सचिव विजय राजपूत ने कहा महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में "स्वच्छ भारत मिशन" अपने कदम आगे बढ़ा रहा है स्वच्छता से स्वास्थ्य बेहतर होता है बीमारियां कम होती है समाज में अनुशासन आता है इस प्रकार गांधी जयंती हमें न केवल सत्य और अहिंसा का बल्कि स्वच्छता का भी संदेश देती है।
अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा आज के दिन फूल माला एवं शाल उड़ाकर सफाई कर्मचारीयो को सम्मानित करके लायंस क्लब गर्व महसूस कर रहा है लक्ष्मीकांत चोला ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा गांधीजी ने सत्य और अहिंसा के बल पर देश को स्वतंत्रता दिलाई और समाज में समानता और शांति का संदेश दिया किशन चंद सक्ची ने कहा राष्ट्रपिता के रूप में सदैव सम्मानित हैं ।
लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपनी सादगी और ईमानदारी और देशभक्ति के लिए जय जवान जय किसान एक नारा दिया हर भारतीय के हृदय में आज यह नारा गूंजता है प्रेमचंद साहू एवं मोहित अग्रवाल ने कहा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हमें सच्चाई त्याग और सेवा का मार्ग अपनाने की प्रेरणा देती है राजीव महेश्वरी ने कहा आज का दिन राष्ट्रीय एकता और आदर्शों का प्रतीक है इस अवसर पर राजेंद्र बिरला लक्ष्मीकांत चोला राजीव महेश्वरी अशोक मिश्रा दिनेश वर्मा प्रदीप सिंह प्रेमचंद साहू किशन चंद सक्ची विजय राजपूत संदीप वर्मा मोहित अग्रवाल आदि थे

