संस्कृत प्रतिभा खोज जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जिला प्रशासन के आदेशानुसार श्रीमद दयानंन्दार्ष गुरुकुल नगला कटीला जनपद कासगंज में लोकेंद्र देव आर्य के संयोजन में आयोजित की गई इस परीक्षा में संस्कृत भाषा में छात्र-छात्राओं का रुझान बढ़ाने के लिए संस्कृत प्रतिभा खोज का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में पूरे जनपद से 120 छात्रों ने पंजीकरण कराया था आज जिला प्रशासन की देखरेख में सभी छात्र-छात्राओं ने संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कुल चयनित 12 छात्र छात्राएं को सफल घोषित किया गया जो छात्र-छात्राएं सफल हुए उन्हें लायंस क्लब कासगंज ने माला पहनाकर मेडल पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक लोकेंद्र देव आर्य (प्रधानाचार्य )सहसंयोजक अशोक कुमार शर्मा (प्रधानाचार्य )आयोजक मंडल देव प्रकाश आर्य यशोमित्र आर्य नेम सिंह आर्य लाल बहादुर आर्य धरम देव आर्य पूर्णेन्द्र वर्मा गजराज सिंह डा ऋतंभरा डॉ किरण प्रकाश डा सर्वेंद्र कुमार डॉ भीष्म देव डॉक्टर स्वस्ति वर्मा डॉ सोमेश कुमार डॉ विशाल कुमार को लायंस क्लब के पदाधिकारीयों ने माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम चेयरमैन सी वी द्विवेदी ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा आभार व्यक्त किया इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव विजय राजपूत ने कहा गुरुकुल शिक्षा का उद्देश्य छात्रों का सर्वांगीण विकास करना होता है जिसमें न केवल आकादमिक ज्ञान वल्कि चरित्र निर्माण व्यावहारिक कौशल और नैतिक मूल्यों का भी विकास शामिल होता है अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने कहा गुरुकुल प्राचीन भारतीय शिक्षा पद्धति है जो वैदिक काल से चली आ रही है कार्यक्रम में जिला के सभी संस्कृत छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे लक्ष्मीकांत चोला राजेंद्र बिरला देवेश राजपूत प्रेमचंद साहू अशोक मिश्रा बिजेंद्र सिंह लाल सिंह वर्मा दिनेश वर्मा विजय राजपूत नन्नू सिंह वर्मा हेम सिंहआदि मौजूद रहे।