जनपद कासगंज
आज दिनांक 12.11.2023 को दीपावली पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित मय धर्मपत्नि आशिमा दीक्षित सहित कासगंज मौ0 नई हवेली स्थित आवासीय वृद्धाश्रम में पहुँचकर सभी बुजुर्ग बन्धुओं से मुलाकात की तथा उनके साथ दीपावली मनायी ।
सभी को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएँ दी गयी तथा मिष्ठान एवं फल आदि वितरित किये गये एवं उनकी समस्याएं भी जानी गयी ।
