*जनपद कासगंज*
पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा जनपद कासगंज के जनप्रतिनिधियों के साथ की गई गोष्ठी, गोष्ठी के दौरान आपसी सहयोग से शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने पर की गई चर्चा ।
पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा जनपद के जनप्रतिनिधिगण के साथ गोष्ठी की गई इस दौरान डीआईजी द्वारा जनप्रतिनिधिगण से विभिन्न क्षेत्रों एवं समस्यायों के बारे में वार्ता कर जानकारी ली गई, तत्पश्चात जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु जनप्रतिनिधिगण से सहयोग की अपेक्षा की गई साथ ही आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु आपसी सहयोग से काम करने की नीति पर चर्चा की गई।
इसके उपरांत डीआईजी द्वारा स्पष्ट किया की जनपद में कानून व्यवस्था दुरस्त रहेगी। कासगंज पुलिस अपराध शून्य की नीति पर काम करेगी । हर छोटी घटना को गंभीरता से लिया जायेगा । जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ और मजबूत करने के लिए सहयोग के साथ काम करने की अपेक्षा गई।
*रिपोर्ट-RK वर्मा*
