जनपद कासगंज
शारदीय नवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान द्वारा थाना कासगंज क्षेत्रान्तर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मय फोर्स पैदल गश्त की गयी तथा गश्त के दौरान आम जनमानस से वार्ता कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी व गश्त के दौरान चामुण्डा मन्दिर के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिसकर्मी सतर्क रहकर ड्यूटी निभाएं तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की निरन्तर चेकिंग की जाए, साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थों को दिये गये एवं जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी ।
