कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़
दिनांक 06.10.2023
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 कार्यालय द्वारा उत्तर प्रदेश में संचालित सीएम हेल्पलाइन/ आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ श्री शलभ माथुर द्वारा त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने पर माह सितम्बर-2023 में अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ की रैंक प्रदेश में प्रथम रही ।
साथ ही परिक्षेत्रीय जनपद अलीगढ, एटा, कासगंज को प्रथम रैंक प्राप्त हुई एवं परिक्षेत्र के 68 थानें भी प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहे । सीएम हेल्पलाइन/ आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ श्री शलभ माथुर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जनपदों के आईजीआरएस नोडल अधिकारी एवं प्रभारियों को पूर्व की भाँति उत्सावर्धन हेतु पुरस्कृत किया जायेगा ।
