24 मई, 2023
जिला पंचायत की बैठक 03 जून को।
कासगंज: अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में शनिवार 03 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे, कार्यालय जिला पंचायत सभाकक्ष में, जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उज्जवल अम्बेश द्वारा दी गई है।
----------
ट्रेजरी टोकन की अवधि 10 दिन निर्धारित, तत्पश्चात स्वतः हो जायेगा निरस्त-वरिष्ठ कोषाधिकारी
कासगंज: वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शासकीय देयों के ट्रांजेक्शन के लिये जारी ट्रेजरी टोकन की वैधता अवधि अब 01 जून 2023 से 10 दिन निर्धारित कर दी गई है। इस अवधि के बाद टोकन स्वतः निरस्त हो जायेगा।
आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अप्रूव किये जाने के बाद टोकन की वैधता 10 दिन की होगी। इन 10 दिनों के अंदर कोषागार स्तर पर बिल प्रस्तुत न होने या कोषागार में टोकन स्वीकार न होने की दशा में टोकन स्वतः निरस्त हो जायेगा। ऐसे बिलों को प्रस्तुत करने हेतु आहरण वितरण अधिकारियों को पुनः टोकन जनरेट करना होगा। डीडीओ पोर्टल पर टोकन जनरेट तथा अप्रूव करने के पेज पर इस आशय के निर्देश साफ्टवेयर अपडेट के समय लगा दिया जायेगा।
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में डीडीओ पोर्टल पर कोषागार में बिल प्रस्तुत करने से पूर्व टोकन जनरेट किया जाता है, जिन्हंे सम्बंधित आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा अप्रूव किये जाने के पश्चात कोषागार में प्रस्तुत किया जाता है। प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि कार्यालय द्वारा टोकन अप्रूव करने के पश्चात भी बिल कोषागार में प्रस्तुत करने में अत्यधिक विलंब किया जाता है। गत वर्ष 2022-23 में टोकन जनरेट किये जाने के कई माह बाद भी कोषागार में बिल प्रस्तुत नहीं किये गये। पुराने टोकन नम्बर के भुगतान को ई-कुबेर पर रिजेक्ट होने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि बैनीफिशरी के एकाउण्ट नं0 तथा बैंक के आईएफएससी कोड में भी परिवर्तन हो जाता है। जिससे प्रदेश में कैश फ्लो में अनिश्चितता आई है।
-------------
ब्लाक परिसर सोरों में रोजगार मेला 30 मई को।
कासगंज: जिला सेवायोजन अधिकारी एस0मित्तल ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय परिसर सोरों में रोजगार मेले का आयोजन 30 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से कराया जायेगा। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगभग 500 रिक्त पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु के हाईस्कूल, इंटर, स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।
रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर कराकर एवं पोर्टल पर प्रदर्शित किसी भी कम्पनी में ऑनलाइन आवेदन कर दें तथा 30 मई, 2023 को अपने साथ रिज्यूम, पंजीयन कार्ड एक्स-10, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल व फोटो प्रतियां, आधार कार्ड एवं 02 फोटो साथ लायें और रोजगार मेले में सम्मिलित हों।
ऑनलाइन पंजीयन या आवेदन में समस्या होने पर किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय से अथवा 155330 पर संपर्क कर सकते हैं।
------------
आईटीआई परिसर में अप्रेंटिस रोजगार मेला 31 मई को।
कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली कासगंज परिसर में अप्रेंटिस रोजगार मेले का आयोजन 31 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। मेले में क्वैस कारपोरेशन इंडिया टाटा मोटर्स कं0 पंतनगर उत्तराखण्ड एवं अन्य कम्पनियों द्वारा व्यवसाय फिटर, मोटर मैकेनिक, टर्नल, मशीनिष्ट, ग्राइण्डर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, वायरमैन, इलैक्ट्रानिक मैकेनिक व्यवसाय में 18 से 23 वर्ष के आईटीआई एवं इंटर पास युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जायेगा।
प्रधानाचार्य आईटीआई कासगंज अरविंद कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों उनकी छाया प्रतियों तथा चार फोटो लेकर आईटीआई परिसर कासगंज में आयोजित रोजगार मेले में 31 मई 2023 को प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर रोजगार पाने का लाभ उठायें।
------------
पात्र आवासहीन निर्धन परिवार सोरों व भरगैन में आसरा योजना के नवनिर्मित आवासों के लिये करें आवेदन।
कासगंज: नगर पालिका परिषद क्षेत्र सोरों व नगर पंचायत भरगैन क्षेत्र के आवासहीन निर्धन परिवारों को आसरा योजना के अंतर्गत नवनिर्मित आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। आवास आवंटन के लिये पात्र निर्धन परिवारों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। इच्छुक पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डूडा कार्यालय, कासगंज अथवा सम्बन्धित स्थानीय निकाय से 06 जून, 2023 तक प्राप्त व जमा कर सकते है।
उक्त जानकारी देते हुये उपजिलाधिकारी न्यायिक/परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार जोशी ने बताया कि आसरा योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद क्षेत्र सोरों व नगर पंचायत क्षेत्र भरगैन के पंजीकृत रिक्शा चालक, अनु0जाति व पिछड़ा वर्ग के ऐसे आवासहीन व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हों। अवमुक्त स्वच्छकार, अल्पसंख्यक बाहुल्य व मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके पास आवास न हो और आय 06 हजार रू0 प्रतिमाह से अधिक न हो। ऐसे व्यक्ति पात्र होंगे। प्रतिबन्ध यह है कि उक्त श्रेणी के लाभार्थी के जीवित पति, पत्नी एवं अवयस्क पुत्र, पुत्रियों के नाम नगरीय निकाय क्षेत्र में आवास न हो अथवा किसी अन्य सरकारी आवासीय योजना का लाभार्थी न हो। पात्र आवेदकों की संख्या आवासों के सापेक्ष अधिक होने पर लॉटरी द्वारा ड्रॉ निकाल कर लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। आवेदक को आवंटित किये गये आवास को अगले 15 वर्ष तक बेचने, हस्तान्तरित करने अथवा किराये पर उठाने का अधिकार नहीं होगा। अन्तिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा।
योजना की विस्तृत जानकारी लेने के लिए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोरों एवं नगर पंचायत भरगैन अथवा कलेक्ट्रेट कासगंज स्थित डूडा कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
------------------
दिव्यांगजन अपने यूडीआईडी कार्ड अवश्य बनवा लें।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में समस्त दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र-यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना अनिवार्य है। जिसके लिये हर माह का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से प्रतिमाह लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिये निर्देशित कर दिया गया है।
समस्त ऐसे दिव्यांगजन जिनके अभी तक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र- यूडीआईडी कार्ड नहीं बने हैं, शीघ्र ही अपने यूडीआईडी कार्ड बनवा लें। जिससे उन्हंे विभागीय योजनाओं का समुचित लाभ दिया जा सके।
------------
राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर उपलब्ध हैं धान की विभिन्न प्रजातियों के अनुदानित बीज
कासगंज: कृषि विभाग के सभी विकास खण्डों में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान की विभिन्न प्रजातियों के बीज उपलब्ध करा दिये गये हैं। पहले आओ, पहले पाओ के सिद्वांत पर अनुदानित बीज प्राप्त कर किसान समय से खेतों की बुबाई करें। डीबीटी के माध्यम से बीजों पर अनुदान दिया जायेगा।
जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि सभी बीज गोदामों पर धान का आधारीय बीज प्रजातियां पीबी 1509, प्राकृतिक खेती, पीबी 1718 व पीबी 1692 उपलब्ध है। आधारीय धान बीज की विक्रय दर 5930 रू0 प्रति कुंतल है। आईसीडीपी धान योजना के अंतर्गत आधारीय तथा आधारीय प्राकृतिक खेती धान बीज पर सामान्य योजना में 50 प्रतिशत व प्रदर्शन योजना में 90 प्रतिशत अनुदान देय है।
-----------
