गैंगस्टर एक्ट के दो वांछित अपराधी थाना सिढपुरा पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में वांछित अभि0 गण की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में आज दिनांक 27.05.2023 को थाना सिढपुरा पुलिस द्वारा पटियाली तिराहा से अभि0 1.रामविलाश S/O राधेश्याम वढई R/O रोशन महल भरगैन थाना पटियाली जिला कासगंज 2. अन्जू पंडित पुत्र पूरन नि0 बुद्धूपूरा थाना पटियाली जिला कासगंज को समय 13.30 वजे गिरफ्तार किया गया । अभि0 रामविलास व अन्जू पंडित उपरोक्त थाना पटियाली पर पंजीकृतमुकद्दमा में वांछित अपराधी है । अभि0गण उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
...............
जिला बदर एक आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेत्रृत्व में जनपद में गुण्डा व जिलाबदर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त 1. दिनेश पुत्र आराम सिंह निवासी ग्राम रिखौली थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज को ग्राम गजौरा मंदिर थाना सुन्नगढ़ी जनपद कासगंज की सीमा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के आधार पर थाना सुन्नगढ़ी पर मुकद्दमा पंजीकृत कर न्यायालय कासगंज के समक्ष पेश किया गया ।
...............
जनपद के थाना कासगंज पुलिस ने 08 वारंटियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर वारण्टी व वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.05.2023 को थाना कासगंज पुलिस द्वारा विभिन्न जगह से 08 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।


