एसडीएम सहावर रितु सिरोही ने दिलाई चेयरमैन व सभासद पद की शपथ
संकल्प के साथ बढ़ी सहावर नगर पंचायत की नई सरकार
कासगंज ।सहावर नगर पंचायतों की नई सरकार ने शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के साथ ही नगरवासियों को सुविधाएं देने के लिए चुनौतियों का सफर शुरू हो गया।
पहली बार काबिज नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष नाशी खान ने नगर के विकास का वादा किया, जनता ने वोट दिया है, हम जनता के लिए सहावर में विकास करवाएंगे सदस्यों ने भी पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।
नगर पंचायत चेयरमैन नशी खान और सभासदों को एसडीएम सहावर रितु सिरोही ने कहां , संविधान के सभी नियमों का पालन करना है भारत की अखंडता, को बरकरार रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने चेयरमैन और सभासदों को ईमानदारी से नगर का विकास करने की अपील की। एक ही मंच पर चेयरमैन और सभासदों ने शपथ ली। ईओ , सहित, सहावर की हजारों की संख्या में जनता जनार्दन मौजूद रहे।


