व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने के इच्छुक ऋण प्राप्त करने के लिए 20 अप्रैल तक करें आवेदन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने के इच्छुक ऋण प्राप्त करने के लिए 20 अप्रैल तक करें आवेदन

 

कासगंज: उप जिलाधिकारी (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण विनोद जोशी ने नगर पालिका कासगंज, सोरों व गंजडुण्डवारा की सीमा में रहने वालों को सूचित किया है कि, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ;क्।ल्.छन्स्डद्ध के घटक स्व रोजगार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत व्यक्तिगत उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करने के लिए शहरी गरीब परिवार के बेरोजगार युवक/युवतियॉ जो नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों एवं गंजडुण्डवारा सीमा क्षेत्र में निवास करते है,


जिनके परिवार की वार्षिक आय एक लाख (1,00,000) रू0 तक है, ऐसे बेरोजगार युवक/युवतियॉ अपना स्व रोजगार स्थापित करने के लिए व्यक्तिगत उद्यम हेतु 2,00,000 रू0 एवं समूह ;पॉच/तीन व्यक्तियों का समूह) में उद्यम स्थापित करने हेतु 10,000 से 10,00,000 तक का ऋण 07 प्रतिशत ब्याज दर पर प्राप्त करने के लिये मूल आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र के साथ ऋण आवेदन पत्र डूडा कार्यालय कक्ष संख्या 07 नई कलैक्ट्रेट परिषर प्रहलादपुर सोरों रोड कासगंज से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य दिनांक 20 अप्रैल 2023 तक प्राप्त कर सकते है, आवेदन पत्र प्राप्त कर दो प्रतियों में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, ;वार्षिक आय एक लाख तकद्ध जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड ,एवं अन्य आवश्यक प्रपत्रों को संलग्न कर जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 20 अप्रैल 2023 है, दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ,सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास  के अन्तर्गत समूह ;कम से कम 10 महिलाओंद्ध गठित किया जायेगा एवं भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा प्रति समूह को रू0 10000 ;रू0 दस हजार मात्रद्ध अनुदान दिया जायेगा जिससे महिलाऐं अपना रोजगार प्रारम्भ कर सकती है, अधिक जानकारी के लिए डूडा कार्यालय कक्ष संख्या 07 नई कलैक्ट्रेट परिषर प्रहलादपुर सोरों रोड कासगंज से किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते है, उक्त योजना नगर पालिका परिषद कासगंज, सोरों एवं गंजडुण्डवारा सीमा क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए है।

Post Top Ad