समुदायक सोंचालय बना सो-पीस , प्रधान व सचिव ने लगाया ताला ग्रामीणों में आक्रोश ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

समुदायक सोंचालय बना सो-पीस , प्रधान व सचिव ने लगाया ताला ग्रामीणों में आक्रोश ll

 ( मिडिया हाउस ).....

यूपी के जनपद कासगंज स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक सोंचालय का निर्मांण कराया गया है | लेकिन क्याहो ? जब सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए दिए गए इन सोंचालयो पर किसी एक व्यक्ति विशेष की दबंगई के कारण आम ग्रामीण इसके उपयोग से वंचित रह जाएँ ! 



एक ऐसा ही मामला जनपद कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैंडी से प्रकाश में आया है | जहाँ लोगों का आरोप है कि ग्राम पंचायत कैंडी में बने सामुदायिक सोंचालय में ताला लगा हुआ है | जिसकी शिकायत पंचायत राज अधिकारी और अन्य अधिकारियों से भी की गयी है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं है | 

 लोग बताते हैं कि जब से सोंचालय बना है उसके बाद सोंचालय का प्रयोग नहीं किया गया | बनाने के बाद से ही सोंचालय पर ताला लगा दिया गया है | अगर कोई व्यक्ति सोंचालय खोलने की मांग करता है तो प्रधान और सचिव उलटा विरोध उससे मारपीट और गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं | जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की लेकिन नतीजा धाक के पाक निकला ‘न सुनवाई हुई और नाही ताला खोला गया’ | 

ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं इसके रख रखाब के लिए मिलने वाली सामिग्री और सौंदरीकारण के लिए मिलने वाले फंड का भी बन्दरबाट  कर लिया जाता है |



रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज......

Post Top Ad