( मिडिया हाउस )....
यूपी के जनपद कासगंज में आज पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी श्री आर.के. तिवारी तथा प्रभारी निरीक्षक कासगज के नेतृत्व मे अवैध शस्त्र कारोबारियो के विरुद्व चालये जा रहे विशेष अभियान के तहत मुखविर खास की सूचना पर कासगंज पुलिस द्वारा आज दिनांक 09.06.2021 को बाहद जंगलग्राम मजीदपुर से शस्त्र बनाते एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है
तथा दो अन्य साथी भागने मे सफल हो गये । गिरफ्तार अपराधी के कब्जे से 05 तमंचा 315 बोर तथा 10 अधबने तमंचे तथा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये है । गिरफ्तार अपराधी वेदप्रकाश पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम रजपुरा थाना अमाँपुर द्वारा पूछताछ मे बताया गया है कि वह इन अवैध शस्त्रो को आसपास के जनपदों में वेचता था l गिरफ्तार अपराधी के विरुद्व थाना कासगज पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।
क्राइम व्यूरो रिपोर्ट - संजय सिंह कासगंज.....
