( मीडिया हाउस )..........
यूपी के जनपद कासगंज में अमांपुर विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम चौपारा में शनिवार की रात 3 बजे जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मकानों पर गिरने से भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि कोई करंट की चपेट में नही आया। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि छतों पर सो रहे लोग और जानवर बाल-बाल बच गए। इस दौरान गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही। लोगों ने 1912 पर मामले की सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। करसाना फीडर की 11 हजार की लाइन चौपारा गांव में मकानों के ऊपर से गुजर रही है। जो काफी जर्जर है। शनिवार की रात 3 बजे के समय अचानक जर्जर हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से तार टूटकर मकानों की छतों और खेतों में गिर गया। तार में दौड़ रहे करंट के कारण नन्ही देवी के मकान पर पड़ा तिरपाल जल गया। और भगदड में वह गिरकर घायल हो गई। लोगों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। रविश कुमार का कहना है कि जर्जर हाईटेंशन तारों के टूटकर गिरने से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। और की लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है। लोगों की सतर्कता की वजह से जानलेवा हादसा होने से बच गया।
ग्रामीण जगदीश का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अफसरों से तार को बदलने की मांग कर चुके है। लेकिन कोई सुन नही रहा है। तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटते रहते है। पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। अवधेश कुमार ने बताया की तार टूटकर गिरने से खेतों में लगी फसल जल गई। तार इतने जर्जर हो गए है कि हल्के हवा के झोंकों से भी टूट जाते है। मकान से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सबसे ज्यादा खतरा है। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हाईटेंशन लाइन में होते है फाल्ट से तार टूटकर सीधे नीचे गिर जाते है। अगर जाल होता तो लाइन का तार नीचे नही गिरता। तत्काल गार्डिंग न लगाई गई तो ग्रामीण विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.........