( मीडिया हाउस )........
जनपद कासगंज मेँ अमांपुर कस्बा के सहावर रोड पर स्थित बनूपुरा को जाने वाले मार्ग पर कई महीनों से झुकी हुई हालत में लोहे का ट्रांसफार्मर रखा विधुत पोल जर्जर होने से गिरने की हालत में आ गया है। बंदरों के आतंक से यह पोल कभी भी गिर सकता है। क्योंकि यह पोल नीचे से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिससे लोगों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पोल से संभावित हादसे की आशंका को लेकर राहगीरों और बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है। लोगों ने कई बार इसे बदलने की शिकायत अधिशाषी अभियंता एवं विधुत उपकेंद्र पर लिखित शिकायत भी की है। लेकिन नतीजा सिफर ही निकला है। लोगों ने नया पोल लगवाने की मांग की है। मांग करने वालों में राजकुमार पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, सत्यप्रकाश पांडेय, आलोक पांडेय, रामदत्त, उदयवीर, प्रेमचंद, विपन, हेमंत, अवधेश, गुड्डू आदि लोगों ने।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......
