एक अगस्त से मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह ll - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक अगस्त से मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह ll

 ( मीडिया हाउस )........

जनपद फ़िरोज़ाबाद मेँ चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है। इससे उनका शारीरिक विकास होता है और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके प्रति जागरूकता के लिए ही हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ही इस साल इस सप्ताह की थीम-‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी, साझा जिम्मेदारी’ तय की गयी है । शिशु के लिए स्तनपान अमृत के समान होता है । यह शिशु का मौलिक अधिकार भी है । माँ का दूध शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है । यह शिशु को निमोनिया, डायरिया और कुपोषण के जोखिम से भी बचाता है । इसलिए बच्चे को जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढा दूध अवश्य पिलाना चाहिए । यह दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करता है, इसीलिए इसे बच्चे का पहला टीका भी कहा जाता है । स्तनपान करने वाले शिशु को ऊपर से कोई भी पेय पदार्थ या आहार नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा रहता है । मां के दूध में शिशु के लिए पौष्टिक तत्वों के साथ पर्याप्त पानी भी होता है । इसलिए छह माह तक शिशु को माँ के दूध के अलावा कुछ भी न दें । यहाँ तक कि गर्मियों में पानी भी न पिलायें । ध्यान रहे कि रात में माँ का दूध अधिक बनता है, इसलिए मां रात में अधिक से अधिक स्तनपान कराये । दूध का बहाव अधिक रखने के लिए जरूरी है कि माँ चिंता और तनाव से मुक्त रहे । कामकाजी महिलाएं अपने स्तन से दूध निकालकर रखें । यह सामान्य तापमान पर आठ घंटे तक पीने योग्य रहता है । इसे शिशु को कटोरी या कप से पिलायें । स्तनपान शिशु को बीमारियों से बचाता है, इसीलिए यदि मां या शिशु बीमार हों तब भी स्तनपान कराएँ । 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि कोविड उपचाराधीन और संभावित माँ को भी सारे प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्तनपान कराना जरूरी है । वह स्तनपान से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ़ कर लें और नाक व मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढककर ही दूध पिलायें । बच्चे को ऐसे में स्तनपान से वंचित करने से उसका पूरा जीवन चक्र प्रभावित हो सकता है ।

यह भी जानना जरूरी  : 

यदि केवल स्तनपान कर रहा शिशु 24 घंटे में छह से आठ बार पेशाब करता है, स्तनपान के बाद कम से कम दो घंटे की नींद ले रहा है और उसका वजन हर माह करीब 500 ग्राम बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि शिशु को मां का पूरा दूध मिल रहा है । 

स्तनपान के फायदे – शिशु के लिए 

सर्वोत्तम पोषक तत्व

सर्वोच्च मानसिक विकास में सहायक 

संक्रमण से सुरक्षा (दस्त-निमोनिया) 

दमा एवं एलर्जी से सुरक्षा 

शिशु के ठंडा होने से बचाव 

प्रौढ़ एवं वृद्ध होने पर उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से सुरक्षा ।

मां के लिए स्तनपान के फायदे : 

जन्म के पश्चात बच्चेदानी के जल्दी सिकुड़ना व रक्तस्राव एवं एनीमिया से बचाव 

कारगर गर्भनिरोधक 

मोटापा कम करने और शरीर को सुडौल बनाने में सहायक 

स्तन एवं अंडाशय के कैंसर से बचाव 

सुविधाजनक 

कृत्रिम आहार एवं बोतल से दूध पिलाने के खतरे : 

पोषक तत्वों का अभाव

सुपाच्य नहीं 

कुपोषण एवं संक्रमण के खतरे 

दस्त, सांस के और अन्य संक्रमण 

बौद्धिक विकास में कमी की सम्भावना 

बचपन में मृत्यु की संभावना 

क्या कहते हैं आंकड़े :  

जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान कराने से नवजात मृत्यु दर में 33 फीसद तक कमी लायी जा सकती है (पीएलओएस वन जर्नल की ब्रेस्टफीडिंग मेटानालिसिस रिपोर्ट -2017) । इसके अलावा छ्ह माह तक शिशु को स्तनपान कराने से दस्त रोग और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 फीसद और 15 फीसद कमी लायी जा सकती है (लैंसेट स्टडी मेटरनल एंड चाइल्ड न्यूट्रीशन सीरीज  2008 के अनुसार) । नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे-4 (2015-16) के अनुसार प्रदेश में एक घंटे के अंदर स्तनपान की दर 25.2 फीसद और छह माह तक केवल स्तनपान की दर 41.6 फीसद है ।





व्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़.......

Post Top Ad