27 जून 2023
जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न ले जाने व साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश।
अधिकारीगण द्वारा बैरकों का निरीक्षण कर जेल परिसर, कार्यालय, हास्पीटल व मेस आदि में साफ-सफाई का लिया गया जायजा।
हाई सिक्योरिटी बैरकों का विजुअल निरीक्षण किया गया।
कासगंज। मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला कारागार का निरीक्षण जिला जज, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से नियमित निरीक्षण किये जाने के दिशा निर्देश हैं। जिसके क्रम में आज मा0 जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विजय कुमार तथा अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभय प्रताप सिंह द्वारा अपरान्ह में पचलाना स्थित जिला कारागार का गहन निरीक्षण किया गया।
अधिकारीगणों द्वारा जिला कारागार मे हाई सिक्योरिटी में रखे गये कैदियों की निगरानी हेतु लगाये गये सीसीटीवी कैमरों, बॉडी वार्न कैमरों तथा ड्रोन कैमरों द्वारा रिकार्ड की गयी फुटेज तथा सीसीटीवी कैमरों से लगातार हो रही गतिविधियों को भी कन्ट्रोल रूम से लाइव देखा और व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही जेल के बाहर व आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली गयी व बैरक, मेस, जेल परिसर आदि का भी सघन निरीक्षण किया गया। कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। सभी कारागार कर्मियों को निर्देश दिये कि कारागार के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाये। समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण रूप से सही तरीके से करें। कारागार परिसर में साफ-सफाई बनाये रखें। यदि कोई बन्दी बीमार हो तो समय से उपचार उपलब्ध कराया जाये। भोजन में गुणवत्ता व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने के भी निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक सहित समस्त संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------
ये भी पढ़ें
दिव्यांगजनों को योजनाओं का लाभ देने हेतु होगा शिविरों का आयोजन
कासगंज: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजना हेतु कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों दिव्यांग पंेशन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना एवं शल्य चिकित्सा योजना व यू0डी0आई0डी0 कार्ड हेतु जनपद के समस्त पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन करने हेतु शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुये जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने बताया है कि कासगंज में 4 जुलाई 2023, सोरों में 5 जुलाई 2023 अमांपुर में 6 जुलाई 2023, सहावर में 7 जुलाई 2023 को, सिढ़पुरा में 10 जुलाई 2023 को, गंजडुण्डवारा में 11 जुलाई 2023 को पटियाली में 12 जुलाई 2023 को विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर लगाये जायेंगे।
इसी प्रकार नगर पंचायत भरगैन में 13 जुलाई 2023, नगर पंचायत मोहनपुर में 15 जुलाई, दरियावगंज में 14 जुलाई 2023 को, कादरगंज में 17 जुलाई 2023, नगरिया में 18 जुलाई 2023, ढोलना में 19 जुलाई 2023 को पंचायत भवन पर प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक शिविर लगाये जायेंगे।
उक्त तिथियों में समस्त दिव्यागंजन सम्बन्धित विकास खण्ड/नगर पालिका/नगर पंचायत/न्याय पंचायतों पर अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन फोटों आदि, दस्तावेजो के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
--------------
ये भी पढ़ें
दिव्यांगजनों हेतु प्रति सोमवार जिला अस्पताल में जारी होगा रेलवे रियायत प्रमाण पत्र
कासगंजः जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी हेमेन्द्र स्वरूप ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिन दिव्यांगजनांे का रेलवे यात्रा हेतु पास जारी नहीं हुआ है, ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र 40 प्रतिशत के ऊपर बना है वे दिव्यांगजन अपना रेलवे यात्रा पास जारी कराने के लिये जिला चिकित्सालय मामों जनपद कासगंज में प्रत्येक सोमवार को रेलवे रियायत प्रमाण पत्र निर्गत कराकर रेलवे मण्डल प्रबंधक इज्जतनगर बरेली में जमा करें, जिससे समस्त पात्र दिव्यांगजनों को रेलवे यात्रा पास की सुविधा प्राप्त हो सके।
-------------
ये भी पढ़ें
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनजागरूकता हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 07 जुलाई को।
कागसंजः जल जीवन मिशन हर घर योजना से अंतर्गत राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबद्ध संस्था सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान लखनऊ के माध्यम से जनपद स्तर पर जन जागरूकता कार्यक्रम से सम्बंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आगामी 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे विकास भवन सभागार में किया जा रहा है।
उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी सचिन द्वारा दी गई है।
