एक और कासगंज हत्याकांड ,कातिलों ने प्रेमी को मौत के घाट उतारकर , प्रेमिका को हमेशा के लिए रुला दिया । पूरे परिवार की दुनियां उजाड़ दी। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक और कासगंज हत्याकांड ,कातिलों ने प्रेमी को मौत के घाट उतारकर , प्रेमिका को हमेशा के लिए रुला दिया । पूरे परिवार की दुनियां उजाड़ दी।

दुश्मनों को राष ना आई प्रेम कहानी तो कातिलों ने प्रेम कहानी का खौफनाक एन्ड कर दिया। इस हत्या कांड में अहमद और नसरीन का भी हाथ है प्रेमिका और जिया के पिता ने कार्यवाही की मांग की है। 


मामला जनपद कासगंज के कस्वा सहावर का है जहां एक युवक का दर्दनाक मर्डर कर दिया गया। जिया की प्रेम कहानी कोई नई नहीं थी कस्वे की ही लड़की से स्कूल टाइम में लव हो गया था दोनों एक दूसरे से काफी खुश थे। दोनों की शादी होने वाली थी रिंगसेरेमनी हो चुकी थी। इन दोनों की प्रेम कहानी कुछ लोगों को नागवार गुजरी इन दोनों का प्रेम इनके दुश्मनों को चुभने लगा और मौका देख जिया की दर्दनाक मौत कर दी और जिया की जीवन लीला समाप्त कर दी।


जिया के पिता ने बताया कि जिया उस दिन घर पर ही था तभी शाम को अहमद नाम का लड़का जिया को घर से बुलाकर ले गया जहां पहले से घात लगाकर बैठे कुछ आरोपियों ने जिया को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया घटना की जानकारी एक बच्चे ने जिया की प्रेमिका को दी प्रेमिका ने बताया कि वह लोगों के सामने गिड़गिड़ाती रही लेकिन दबंग बेरहमी से मारपीट करते रहे जिया को मरी हुई  हालत में छोड़कर भाग गए,।


 जिया को सहावर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कासगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने जिया को मृत घोषित कर दिया वहीं पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को जेल भेज दिया इधर जिया के पिता और जिया की प्रेमिका ने आरोप लगाया है कि घटनाक्रम में अहमद नाम का लड़का और नसरीन नाम की महिला भी शामिल है,क्योंकि जिया को घर से बुलाकर अहमद ले गया था लेकिन जब जिया पर हमला हुआ तो अहमद ने किसी को इसकी सूचना तक नहीं दी,।


सूचना एक बच्चे के माध्यम से जिया की प्रेमिका तक पहुंची, हैरत की बात तो ये है, कि जिया और उसकी प्रेमिका की शादी तय हो चुकी थी यानी कि इंगेजमेंट हो चुकी थी और अगले तीन महीने में दोनों की शादी होनी थी फ़िलहाल जिया की प्रेमिका और जिया के पिता ने अहमद और नसरीन पर भी कार्यवाही किये जाने की मांग की है,दोनों ही लोगों ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखा है  ।


Post Top Ad