( मिडिया हाउस )........
जनपद
कासगंज। सोरों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को अगवा कर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो नामजदों पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में एक महिला ने बताया है कि गांव का ही सुबोध कुमार उसके घर आता जाता था, गांव के ही राजेश कुमार की मदद से उसकी बेटी से बातचीत करता था। गत 26 जून को वह अपनी मां को देखने गई थी। लडका व बेटी घर पर थे। 27 जून की सुबह उसका बेटा सोकर उठा तो लडकी को गायब पाया। घर की किबाड भी खुली हुई थी। काफी तलाश के बाद के बाद भी उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। उसने सुबोध पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।
रिपोर्ट संजय सिंह कासगंज.......